
निम्बाहेड़ा।भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री अरिहंत इमिटेशन ज्वेलरी एवं ग्रुप की ओर से आदर्श कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल भवन में दो दिवसीय प्रदर्शनी कम सेल का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदर्शनी कम सेल का शुभारम्भ सोमवार को पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य एवं महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के संयोजक सुरेन्द्र डूंगरवाल की अध्यक्षता में फीता खोलकर हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की सचिव सरोज ढ़ेलावत, मानवाधिकार संस्था की अध्यक्ष रेखा पारख, तेरापंथ समाज की शिखा आंचलिया एवं महावीर इंटरनेशनल के पद्मिनी ग्रुप की प्रीति खेरोदिया मौजूद रही। आरम्भ में अतिथियों ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी कम सेल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी संचालक आजाद बम ने अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
प्रदर्शनी कम सेल की संचालक आजाद बम ने बताया कि कामकाजी घरेलु महिलाओं के द्वारा अपने घरों से चला रही व्यापार को एक मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे सस्ते और किफायती दरों पर कोटा सिल्क एवं जयपुरी साडिय़ां, ब्राण्डेड चश्मे, सलवार सूट, इमिटेशन ज्वेलरी, पर्स आदि विस्तृत श्रृंखला में उपलब्ध है। उन्होने बताया कि यह प्रदर्शनी कम सेल दो दिनों तक प्रात: 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगी।