कार्यकर्ताओ ने सुनी 123वें संस्करण मे सुनी मोदी जी के मन की बात

By :  vijay
Update: 2025-06-29 09:04 GMT
कार्यकर्ताओ ने सुनी 123वें संस्करण मे सुनी मोदी जी के मन की बात
  • whatsapp icon

चित्तौडगढ़  । प्रतापनगर स्थित गाडीलौहार स्ूकल के सामने एक निजी दूकान पर कार्यकर्ताओ ने सुनी मोदी जी के मन की बात।

कार्यकर्ता रमेश रामचन्दानी ने बताया कि मोदी जी ने कई विषयों पर चर्चा की - मन कि बात मे मोदी ने योग दिवस,आपातकालीन के दोर, स्वास्थ्य , जन योजना, और राष्टीय एकता जैसे मु द्दो पर विस्तार से चर्चा की। मोदी जी ने कहा कि इस बार आप अन्तराष्टीय योग दिवस की उर्जा से भरे हुए है यह 10 वर्ष पहले शुरू हुआ था और आज पूरी दुनिया मे छा गया है। योग दिवस की खुबसुरत तस्वीरे देखने को मिली। योग अब सशक्तिकरण का जरिया बन गया है।

मोदी जी ने कहा कि धार्मिक यात्रा सेवा के अवसर का महाअनुष्ठान होता है जितने लोग यात्रा मे जाते है उनसे ज्यादा लोग उनकी सेवा मे जुड़ जाते है। लम्बे समय के बाद कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू हुई है, उसे बौद्व जैसे परपम्रा मे कैलाश को श्रद्वा का केन्द्र माना गया है जब कोई तिर्थ यात्रा पर जाता है तो मन मे एक ही भाव आता है चलो बुलावा आया है - यही भाव हमारी धार्मिक यात्रा को आत्मनीय और भी कई विषयो पर चर्चा की जैसे डब्ल्यूएचओ ने भारत को ट्रेक होम फ्री घोषित कर दिया है , अब भारत ट्रेस होम मुक्त बन चुका है।

इसी के साथ इमरजेन्सी के दौर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेन्सी लगाने वालो ने न सिर्फ हमारे संविधान की हत्या की बल्कि इसका न्याय पालिका को भी अपना गुलाम बनाये रखने का था इस दौर मे लोगो को बडे पैमाने पर प्रताडित किया गया था ओर भी कई मुद्दो पर चर्चा की जिस पर कार्यकर्ताओ ने कहा कि जिस देश मे मोदी जैसे प्रधानमंत्री हो तो इस देश मे इस तरह के बदलाव देखने को जरूर मिलेगे।

इस अवसर पर विधायक टीम आक्या के कार्यकर्ताओ ने वार्ड नं. 19 प्रभारी गोपाल बुनकर , रमेश रामचन्दानी, दयाराम सालवी, पिन्टू मीणा, विशाल रजक, कपिल मेनारिया, ओमप्रकाश सेन, शम्भुलाल गुर्जर, कैलाश खटीक, सुरेश रेगर, मोहनलाल रेगर, राहुल लौहार, विक्रम लौहार, शंकरलाल गुर्जर, मोहन बैरवा, सत्तु बैरवा, शिवलाल सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News