सीएम भजनलाल ने ‘द इमरजेंसी डायरी’ पुस्तक का किया विमोचन

By :  vijay
Update: 2025-06-27 18:25 GMT
सीएम भजनलाल ने ‘द इमरजेंसी डायरी’ पुस्तक का किया विमोचन
  • whatsapp icon

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को 'द इमरजेंसी डायरी: वो वर्ष जिन्होंने एक नेता को गढ़ा' पुस्तक का राज्य में औपचारिक विमोचन किया। यह पुस्तक ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित की गई है, जो आपातकाल की पृष्ठभूमि में तत्कालीन युवा नरेंद्र मोदी के साहसिक संघर्षों और नेतृत्व क्षमता को रेखांकित करती है।

मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक केवल ऐतिहासिक घटनाओं का दस्तावेज नहीं, बल्कि उस समय के असली नायकों की जीवंत गाथा है। उन्होंने बताया कि इसमें उन लोगों की प्रत्यक्ष कथाएं शामिल हैं जिन्होंने आपातकाल के दौरान नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर कार्य किया और उनके साहस, संगठन क्षमता एवं दूरदृष्टि को नजदीक से देखा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह कृति विशेष रूप से युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इससे उन्हें यह जानने और समझने का अवसर मिलेगा कि जब लोकतंत्र पर संकट था, तब भी कुछ नेता राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अडिग खड़े रहे।

इस पुस्तक में दुर्लभ ऐतिहासिक दस्तावेज, चित्र और अभिलेखीय सामग्री भी शामिल की गई है, जिससे इसका प्रामाणिक स्वरूप और भी मजबूत हुआ है। मुख्यमंत्री ने लेखक, संपादक और प्रकाशक को इस महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक देशभर में लोकतंत्र की रक्षा और नागरिक जागरूकता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने डीडवाना में आपातकाल की 50वीं बरसी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में इस पुस्तक का विमोचन किया था।

Tags:    

Similar News

मतभेद