पूर्व पार्षद ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा— “मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद”
अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां पूर्व मनोनीत पार्षद मुनव्वर खान कायमखानी (50) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार शाम को अलवर गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलाब बाड़ी फाटक से पहले हुई।
सूचना मिलने पर अलवर गेट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल के मुआयने के दौरान पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।
बीमारी से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम
अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि स्टेशन मास्टर की ओर से ट्रेन की चपेट में एक युवक के आने की सूचना दी गई थी। जांच में मृतक की पहचान अजमेर निवासी मुनव्वर खान कायमखानी के रूप में हुई, जो शहर के एक पूर्व मनोनीत पार्षद थे।
पुलिस के अनुसार, बरामद सुसाइड नोट में मुनव्वर खान ने अपनी गंभीर बीमारी से अत्यधिक परेशान होने का उल्लेख किया है। उन्होंने साफ लिखा है कि "मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं... किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं करें।"
जाँच शुरू, शव मोर्चरी में रखवाया
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शव को एंबुलेंस की मदद से जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। अलवर गेट थाना पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की विस्तृत जाँच शुरू कर दी है।
