जोधपुर में तेज बारिश से जमीन धंसी-मकान की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला

सावन के आगमन के साथ जोधपुर में रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान से झमाझम बारिश होने लगी। शहरभर में मानसून की पहली बड़ी बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव और अव्यवस्था का नजारा भी देखने को मिला। इस दौरान पावटा द्वितीय पोलो क्षेत्र में जमीन धंसने और मकान की दीवार गिरने की घटना ने सबको चौंका दिया। हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई दोपहिया वाहन मलबे में दब गए।
पावटा पोलो में धंसी जमीन, गिरी मकान की दीवार
रविवार दोपहर तेज बारिश के चलते पावटा द्वितीय पोलो क्षेत्र में अचानक जमीन धंस गई, जिससे एक मकान की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। गिरती हुई दीवार का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो यह दिखाता है कि अगर कुछ पल पहले वहां कोई व्यक्ति मौजूद होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने PHE विभाग को ठहराया जिम्मेदार
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि पीएचईडी विभाग ने पिछले कई दिनों से नाले की खुदाई कर रखी थी, जिसकी मरम्मत या समुचित भराई नहीं की गई थी। इसी कारण भारी बारिश के दबाव में जमीन कमजोर होकर धंस गई और मकान की दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में कुछ दोपहिया वाहन भी दब गए, जिन्हें बाद में स्थानीय लोगों और नगर निगम की मदद से बाहर निकाला गया।
शहर में जगह-जगह जलभराव और जाम
बारिश के कारण शहर के भीतरी इलाकों की सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं। खासकर काली बेरी, जालोरी गेट, सदर बाजार, मोचीवाड़ा और स्टेशन रोड जैसे क्षेत्रों में पानी का तेज बहाव देखा गया। कई जगहों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया, जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया और यातायात पूरी तरह से जाम हो गया।
बनाड़ रोड और हाईवे पर भी हाल बेहाल
जयपुर-जोधपुर हाईवे पर गणेश होटल से खोखरिया फांटे तक के हिस्से में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। इस मार्ग पर एक ओर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे एक तरफा यातायात के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई।
दोपहिया और चौपहिया वाहन हुए बंद
शहर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने के कारण दोपहिया वाहन बंद पड़ गए और कई वाहन चालक गाड़ियों को धकेलते हुए नजर आए। कुछ स्थानों पर चौपहिया वाहन भी पानी में फंस गए, जिससे राहगीरों को खासी परेशानी हुई।
स्थानीय प्रशासन के इंतजाम सवालों के घेरे में
हर साल बारिश के दौरान शहर की सड़कों पर जलभराव और अव्यवस्था कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार पावटा पोलो में जमीन धंसने की घटना ने नगर निगम और संबंधित विभागों की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना आने वाले दिनों में और भी सतर्कता बरतने की चेतावनी दे रही है।