पाली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला: ट्रेन के ऊपर बिजली लाइन में लगी आग, कर्मचारी ने चढ़कर बुझाई लपटें

Update: 2025-11-04 08:01 GMT

पाली, जिले  के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। भगत की कोठी से काचीगुड़ा जा रही ट्रेन के एसी कोच के ऊपर लगी विद्युत लाइन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को खाली कराया और फायर सेफ्टी उपकरणों से आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर हुई। ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, तभी ओवरहेड बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारी चंदनसिंह गुर्जर ने बिना समय गंवाए एबीसी सिलेंडर लेकर ट्रेन के ऊपर चढ़कर आग बुझाई। उनकी सूझबूझ से आग को कोच तक फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया।

अजमेर रेलवे मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मीहिर देव ने बताया कि बिजली लाइन पर लगी प्लास्टिक की डिस्क में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। ये डिस्क पक्षियों को तार पर बैठने से रोकने के लिए लगाई जाती हैं। चिंगारियां गिरते ही कोच खाली करवाया गया और विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई।

समय रहते आग पर काबू पा लेने से किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ। हादसे के चलते भगत की कोठी से काचीगुड़ा जाने वाली ट्रेन करीब आधा घंटा देरी से रवाना हुई, जबकि आश्रम एक्सप्रेस को भी सुरक्षा कारणों से 10 मिनट रोका गया। यात्रियों ने राहत की सांस ली कि बड़ा हादसा टल गया।

Similar News