हनुमान बेनीवाल पर सीधा हमला.: फ्री बिजली-पानी ज्यादा दिन नहीं चल सकता: मदन राठौड़

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुफ्त बिजली-पानी जैसी योजनाओं को लेकर स्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह मॉडल अधिक समय तक टिकाऊ नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को फ्री सुविधाएं देना आकर्षक जरूर लगता है, लेकिन यह नकारात्मक राजनीति है, जो कुछ समय तक ही काम करती है।
दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा, “अगर कोई कहे कि हम आपकी बिजली-पानी फ्री कर देंगे तो पहली बार सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन बार-बार ऐसा करेंगे तो सरकार कैसे चलेगी? विकास कैसे होगा?” उन्होंने कहा कि सभी चीजें मुफ्त कर देने से शासन व्यवस्था प्रभावित होती है और यह दीर्घकालिक समाधान नहीं है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को आड़े हाथों लेते हुए राठौड़ ने उन्हें नकारात्मक राजनीति करने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा, “बेनीवाल खुद बिजली का बिल नहीं भरते और दूसरों से भी अपील करते हैं कि बिल मत भरो। यह ‘न्यूसेंस वैल्यू’ है। उन्हें चाहिए कि वे सकारात्मक राजनीति करें और जनहित में ऐसे सुझाव दें, जो विकास की दिशा में ले जाएं।”
राठौड़ ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि उनके शासन में कानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब थी। उन्होंने कहा, “पहले जब पुलिस अपराधी को पकड़ने जाती थी, तो खुद ही पिटकर लौट आती थी। आज स्थिति में सुधार हुआ है और पुलिस मजबूती से काम कर रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के शासन में बजरी माफिया बेलगाम थे, जबकि बीजेपी सरकार ने छोटे-छोटे बजरी ठेके देकर अवैध खनन पर अंकुश लगाया और रॉयल्टी में भी वृद्धि की।