जोधपुर। जिले की बावड़ी तहसील के हरढाणी गांव में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। वाहन रिपेयरिंग गैराज में टिन शेड लगाने के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी बारूद के कार्टन पर जा गिरी, जिससे भीषण धमाका हो गया। इस विस्फोट में 14 लोग झुलस गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, हरढाणी गांव निवासी बीरमाराम बांता के मकान के परिसर में वाहन रिपेयरिंग गैराज संचालित है। मंगलवार शाम वहां टिन शेड लगाने का काम चल रहा था। श्रमिक वेल्डिंग कर रहे थे, तभी पास में रखे तीन-चार कार्टन बारूद की चपेट में आ गए। यह बारूद खनन कार्य में उपयोग किया जाता था।
जैसे ही चिंगारी बारूद तक पहुंची, धमाका हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गैराज में काम कर रहे मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, आसपास मौजूद सात-आठ ग्रामीणों के शरीर में भी छर्रे धंस गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि जिस मकान में हादसा हुआ, वहां 15 नवंबर को बीरमाराम के बेटे की शादी है। युवक भी इस हादसे में मामूली रूप से झुलसा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गैराज में बारूद का भंडारण किया गया था, जो सुरक्षा मानकों के खिलाफ है। इस संबंध में जांच जारी है और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
