गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने सरकार को 30 दिन का अल्टीमेटम, चेतावनी दी निर्णायक आंदोलन की
जयपुर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने राज्य सरकार को 30 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे निर्णायक आंदोलन करेंगे। समिति का कहना है कि लंबे समय से आरक्षण की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है और अब उन्हें प्रतीक्षा नहीं करनी।
समिति के नेताओं ने बताया कि अल्टीमेटम की अवधि समाप्त होने के बाद आंदोलन का स्वरूप बड़ा और निर्णायक होगा, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि गुर्जर समुदाय के हितों की अनदेखी स्वीकार्य नहीं है।
राज्य सरकार की ओर से अभी तक इस चेतावनी पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।