राजस्थान में छाई घनघोर घटाएं, हाड़ौती में आज तेज बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

By :  vijay
Update: 2025-06-25 05:29 GMT
राजस्थान में छाई घनघोर घटाएं, हाड़ौती में आज तेज बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
  • whatsapp icon

जयपुर: राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अभी मौसम का आगाज हुआ है। अगले दो सप्ताह तक  मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी  रहेगा। बीच में कभी कभार आसमानी परिसंचरण की गतिविधियों के कारण बारिश का दौर रुक सकता है लेकिन मानसून की बारिश सामान्यतया 15 से 20 दिन तक होना स्वाभाविक है। इस साल मानसून की आवक सात दिन पहले होने के साथ अच्छी बारिश भी हो रही है। यह प्रदेश के किसानों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

आसमान में छाई घनघोर घटाएं, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

जयपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के बीच में बारिश का दौर थम भी रहा है। जब बारिश का दौर रुकता है, तब भी आसमान में घनघोर घटाएं छाई रहती है। यह घटाएं संकेत है कि बादलों में भरपूर पानी है और जैसे ही हवाओं का रुख बदलेगा, तभी जोरदार बारिश शुरू हो जाती है। मंगलवार 24 जून को जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई। आज बुधवार को भी प्रदेश के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारां, झालावाड़ और कोटा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है जबकि अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर में दर्जनों सड़कें टूटी, सीकर में पानी बना बड़ी परेशानी

जयपुर शहर के कई इलाकों में हाल ही में बीसलपुर की नई पाइप लाइन डाली गई है। साथ ही कई कॉलोनियों में सीवरेज लाइन डालने का काम भी हुआ है। ऐसे क्षेत्रों में बारिश के पानी से सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो रहे हैं। मिट्टी के कटाव से सड़कें टूट कर बह गई। उधर सीकर में नवलगढ़ रोड पर हर वर्ष की भांति पानी बड़ी परेशानी बन गया। मंगलवार शाम को हुई बारिश से सड़क पर चार फीट तक पानी भर गया। लोगों को जेसीबी और ट्रैक्टर में बैठाकर बाहर निकाला गया। नवलगढ़ रोड पर सौ से ज्यादा दुकानें हैं और दर्जनों कोचिंग सेंटर हैं। पानी ज्यादा भरने से लोग दुकानों और कोचिंग सेंटर में ही फंस गए जिन्हें जेसीबी और ट्रैक्टर के जरिए बाहर निकाला गया।

बारां में बाढ़ जैसे हालात

उधर बारां जिले में पिछले चार पांच दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश की वजह से जिले के बड़े हिस्से में पानी का भराव हो या है। कई इलाके टापू बन गए हैं। दर्जनों गांवों का संपर्क भी टूट गया है। बरनी नदी पर बना पुल दो दिन पहले ही टूट चुका है। ऐसे में नाहरगढ़ भंवरगढ़ का मार्ग बंद हो चुका है। पार्वती नदी भी उफान पर है। मंगलवार को भी बारां में तेज बारिश हुई और आज बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी हुई है।

Tags:    

Similar News