कोटा । राजस्थान में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की पहल पर प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 19 होनहार विद्यार्थी जीवन में पहली बार निशुल्क हवाई जहाज से यात्रा कर मुंबई जाएंगे।
दिलावर ने गुरुवार को जिले के खींमच में आयोजित सरकार आपके द्वारा जन समस्या समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं की सुनवाई करने के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे विद्यार्थियों का हवाई जहाज में बैठने का सपना साकार होगा और इनमें चार बच्चे कोटा जिले में रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के भी शामिल है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें