कार चलाते पूर्व सरपंच की हार्टअटैक से मौत

Update: 2025-11-05 07:04 GMT

कोटा । बोराबास पंचायत के पूर्व सरपंच और अब प्रशासक अर्जुन गुंजल (55) अचानक हार्टअटैक की वजह से चलती गाड़ी में बेसुध हो गए। घटना कोटा केएरोड्रम रोड से सीएडी सर्किल के बीच हुई। हार्टअटैक के बाद उनकी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी तरफ उतर गई। स्थानीय राहगीरों ने गाड़ी के अचानक डिवाइडर पर चढ़ने पर शोर मचाया। कुछ लोगों को लगा कि ड्राइवर शराब में है लेकिन पास जाकर देखा तो अर्जुन गुंजल बेहोश थे। राहगीर तुरंत गाड़ी का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाले और पास के अस्पताल तक पहुंचाया।

Similar News