आशापुरा माता मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाई, रावत-राजपूत समाज की एकता और शिक्षा पर बल

Update: 2025-09-30 12:45 GMT

कोटा/रावतभाटा। रावत-राजपूत महासभा समिति कोटा के तत्वावधान में कोटा और रावतभाटा स्थित आशापुरा माता मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाने का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय रावत महासभा, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संयोजक भंवर सिंह छापली और राष्ट्रीय प्रवक्ता जसवंत सिंह मण्डावर उपस्थित रहे।

कोटा और रावतभाटा में समिति अध्यक्ष अजयराज सिंह चौहान एवं सर्कल सभा रावतभाटा अध्यक्ष भेरू सिंह के नेतृत्व में अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत किशोरपुरा, कोटा स्थित आशापुरा माता मंदिर में ध्वजा चढ़ाने से हुई, जिसके बाद रावतभाटा पहुंचकर वहां भी माता मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई।

रावतभाटा में समाजबंधुओं द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकाला गया, जिसमें समाज की एकता और संस्कृति की झलक देखने को मिली। समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान ने समाज की एकता, शिक्षा के प्रचार-प्रसार और आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया।

उन्होंने कोटा व रावतभाटा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापना की घोषणा की और कोटा में छात्रावास निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की मांग को भी प्रमुखता से उठाया।

इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष घीसा सिंह चौहान, आशु सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह, जगवीर सिंह, श्रवण सिंह, संजय सिंह गहलोत, सरदार सिंह, दयाल सिंह, पंकज सिंह, सुखदेव सिंह, त्रिलोक सिंह, दलपत सिंह, राहुल सिंह, गोविन्द सिंह, विक्रम सिंह, दिनेश सिंह, हजारी सिंह, हेम सिंह, प्रभु सिंह, रूप सिंह, बाबू सिंह, भंवर सिंह, बुद्धा सिंह, भैरू सिंह, कान सिंह, मुकेश सिंह, दुर्गेश सिंह, सिकन्दर सिंह, दीपक सिंह, अजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, युवराज सिंह, पुखराज सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।

---

यदि आप इसे और भी संक्षिप्त या किसी अन्य उपयोग (जैसे बुलेट पॉइंट्स, सोशल मीडिया पोस्ट, इत्यादि) के लिए चाहें, तो बता सकते हैं।

Similar News