रिश्वत के 30 हजार लेते ही ACB ने तिलम संघ कोटा के महाप्रबंधक को रंगे हाथ दबोचा
कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तिलम संघ कोटा के महाप्रबंधक रमेश चंद्र बैरागी को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई ACB मुख्यालय के निर्देश पर चौकी बारां इकाई द्वारा की गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने ए.सी.बी. चौकी बारां को एक शिकायत इस आशय की पेश की कि समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पलायथा जिला बारां के आवंटन करने के बदले 100000 रुपए तथा गत वर्ष क्रय किए गए45000 कटटे गेहूं के ₹1 प्रति कटटे के हिसाब से 45000 रुपए कुल 145000 रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी कोटा रेंज के उपमहानिरीक्षक आनंद शर्मा के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई। सोमवार को एसीबी टीम ने पलायथा केंद्र से जुड़े परिवादी धन्नालाल को साथ लेकर जाल बिछाया।
कार्रवाई के दौरान महाप्रबंधक रमेश चंद्र बैरागी ने परिवादी से 30,000 रुपये की रिश्वत ली और अपनी जैकेट की बाईं जेब में रख ली। टीम ने तत्काल मौके से रकम बरामद कर आरोपी को दबोच लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। वहीं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में उसके आवास की तलाशी भी की जा रही है। एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।