कोटा । ग्रामीण के सुल्तानपुर इलाके में एक बाइक सवार दंपति को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उसके बच्चे की मौत हो गई। मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई गुस्से में ग्रामीणों ने ट्रक के कांच तोड़ दिए। सुल्तानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ट्रक और ड्राइवर को डिटेन किया। इलाके के लोगों ने रोड़ जाम कर ट्रक ड्राइवर पर हत्या का केस और 10 लाख मुआवजे की मांग की सुल्तानपुर पुलिस ने बच्चे के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चेरी में शिफ्ट करवाया।
परिजनों ने बताया की ट्रक गलत साइड से आ रहा था। सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर दंपती और उनका ढाई वर्षीय मासूम सवार था। जहां मासूम ट्रक के टायर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दंपति भी घायल हो गए। जिन्हें सुल्तानपुर हॉस्पिटल ले जाया गया घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जहां ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोग हंगामा करने लगे।
सुल्तानपुर निवासी शुभम प्रजापति उसकी पत्नी ओर ढाई वर्षीय बेटे केशव के साथ मांगरोल में उसके ससुराल में कार्यक्रम में गए थे। आज सुबह बाइक से वापस लौटते समय हादसा हुआ। कस्बे में फॉर्म के पास कोटा की ओर से आ रहे ट्रक ने गलत साइड जाकर टक्कर मार दी। नगर में पुलिस तैनात की गई है। मामले को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता गया। सुल्तानपुर व्यापार संघ के पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर स्थित भीड़ परिजन सभी स्टेट हाइवे कोटा श्योपुर रोड पर बैठे हुए हैं और मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए तथा ट्रक ड्राइवर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान दीगोद एसडीएम दीपक महावर, पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी समेत क्षेत्र के तमाम थानो का पुलिस जापता मौके पर मौजूद है घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है।
इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि मौके पर जाप्ता तैनात किया गया है। परिजनों और लोगों से समझाइश की जा रही है।