साइबर ठग गैंग का सरगना नोएडा से गिरफ्तार, कई राज्यों में 28 करोड़ की कर चुका है ठगी

धौलपुर: जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 28 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले आरोपी सागर चौधरी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से भारी संख्या में एटीएम कार्ड, पासबुक, मोबाइल एवं चेक बुक बरामद किए गए हैं.
सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि साइबर पुलिस थाने पर एक परिवादी ने पिछले साल 12 सितंबर को एक परिवाद पेश किया था. परिवाद में आरोप था कि उसके साथ स्टॉक मार्केट में निवेश करने के नाम पर करीब 22 लाख की ठगी हुई है. प्रकरण दर्ज कर साइबर पुलिस ने कार्रवाई परिवादी के खाते से जिन बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की गई, उन बैंक खातों को फ्रीज कराया. बैंकों से अकाउंट के संबंध में जानकारी ली गई. अनुसंधान में यूपी के अलीगढ़ जिले के निवासी सागर चौधरी पुत्र ऋषि कुमार चौधरी को चिन्हित किया गया. साइबर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों से आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
पैसे डबल-ट्रिपल करने का देता लालच: सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया साइबर ठग टेलीग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर ग्रुप बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. स्टॉक मार्केट में निवेश कराकर धन राशि 2 से 3 गुना करने का लालच देते हैं. सोशल मीडिया के ग्रुपों पर साइबर ठग गैंग के अन्य सदस्य भारी मुनाफे के स्क्रीनशॉट डाल देते हैं. जिसे देखकर अन्य लोग लालच में फंस जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं.
फर्जी वेबसाइट पर पोस्ट करते डिटेल: साइबर ठग भोले-भाले लोगों को जाल में फंसा कर खुद के अकाउंट में पैसा जमा करा लेते हैं. पैसा जमा होने के बाद फर्जी वेबसाइट पर भी उसकी डिटेल्स दिखाते हैं. कुछ समय के पश्चात अकाउंट और वेबसाइट दोनों को बंद कर देते हैं. मीणा ने बताया कि सागर चौधरी के कब्जे से 8 मोबाइल, 33 एटीएम कार्ड, 6 चेकबुक, 17 बैंक पासबुक बरामद की है. इसके साथ ही 28 करोड़ का हिसाब-किताब लिखी तीन डायरी बरामद की है.