अगरबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग, लपटों से घिरा पूरा परिसर

Update: 2025-10-16 05:03 GMT

भिवाड़ी। खुशखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार की रात तिरुपति इंडस्ट्री में लगी भीषण आग ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने वाली इस फैक्ट्री के चौथे फ्लोर से उठी तेज लपटों ने देखते ही देखते पूरी कंपनी को घेर लिया। कर्मचारियों में भगदड़ मच गई, जबकि आसपास की अन्य कंपनियों के श्रमिक और सुरक्षाकर्मी भी घटनास्थल पर जमा हो गए।

सूचना मिलते ही रीको भिवाड़ी, खुशखेड़ा और टपूकड़ा से दमकल टीम मौके पर पहुंची। करीब दर्जनभर गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। रातभर चले राहत और बचाव कार्य के दौरान अधिकारियों ने फैक्ट्री परिसर की घेराबंदी कर किसी बड़े हादसे को टाल दिया।

Similar News