जैसलमेर news: पाकिस्तानी जासूस पठान खान राजस्थान से गिरफ्तार! पुलिस कर रही है पूछताछ

Update: 2025-03-25 18:22 GMT
पाकिस्तानी जासूस पठान खान राजस्थान से गिरफ्तार! पुलिस कर रही है पूछताछ
  • whatsapp icon

 जैसलमेर में पाकिस्तान से सटे गांव मोहनगढ़ से  पाकिस्तान के लिए  जासू सी करते हुए  गिरफ्तार  करमो की ढाणी चांधन जैसलमेर के  रहने वाले  एक जाजूस को गिरफ्तार किया हे  जासूस जीरो आरडी मोहनगढ़ में आर्मी क्षेत्र के फोटो और वीडियो बनाकर पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के पदाधिकारियों को भेज रहा था. काफी समय से इस जासूस पर नजर रख रही पुलिस और भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने पुख्ता सबूत मिलते ही इसे हिरासत में ले लिया है.

पकड़े गए आरोपी की  पहचान 40 वर्षीय पठान खान के रूप में हुई है. अब तक की पूछताछ में पता चला है कि इसके कई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं. यह खुद भी साल 2019 में पाकिस्तान गया था और काफी समय तक वह रहकर भारत लौटा. आरोप है कि भारत लौटने के बाद से ही इसने पाकिस्तान के लिए जासूसी शुरू कर दी थी. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक इसे आर्मी क्षेत्र में घुसकर संवेदनशील तस्वीरें खींचकर और वीडियो बनाकर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी को उपलब्ध कराना था.

 

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही उसके मोबाइल फोन को जब्त किया गया है. आरोपी के मोबाइल में कई ऐसे ऐप भी मिले हैं, जिनके जरिए आरोपी यहां से फोटो और वीडियो पाकिस्तान भेज रहा था. पुलिस को उम्मीद है कि उसके मोबाइल की जांच में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मोबाइल से डिलीट किए गए डाटा को भी रिकवर करने की कोशिश कर रही है.

Tags:    

Similar News