पिकअप पेड़ से टकराकर अनियंत्रण होकर पलटी, एक ही परिवार के करीब 27 लोग घायल

चूरू में भात भरने के लिए श्रीगंगानगर से आए परिवार की पिकअप बुधवार सुबह नाकरासर गांव के पास पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के करीब 27 लोग घायल हो गए। जिनको निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज किया।
अस्पताल में घायल श्रीगंगानगर निवासी विकास (21) ने बताया कि उसके बुआ रतनगढ़ के कांगड़ गांव में रहती है। उसके बेटे की बुधवार को शादी है। परिवार के करीब 40 लोग भात भरने के लिए मंगलवार को श्रीगंगानगर से ट्रेन में रवाना हुए थे। बुधवार सुबह जल्दी चूरू पहुंच गए थे। चूरू से कांगड़ जाने के लिए पिकअप किराए पर की थी। जिसमें पीछे करीब 40 लोग सवार थे। रास्ते में ही पिकअप ड्राइवर गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए ले जा रहा था। नाकरासर गांव के पास ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गाड़ी को सड़क से उतार दी, जिससे पिकअप पेड़ से टकरा गई। इसके बाद पिकअप पलट गई। हादसे में करीब 27 लोग घायल हो गए। मौके पर रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे। जिन्होंने घायलों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया। फिलहाल घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसे में यह हुए घायल
पिकअप पलटने से श्रीगंगानगर निवासी पूजा (30), रतन (22), रुकमा (30), गुड्डी देवी (65), विकास (21), विमला (40), पिंकी (35), सोनू (25), मैना देवी (30), प्रियंका (25), ओमप्रकाश (40), मुकेश (25), शंकर (28), संजय (20), करण (20), कांता (38), विपिन (21), रोहित (23), साजन (23), हिमांशु (08), दिवांशु (06), रूहानी (05), तेजाराम (47), केलादेवी (63), संतोष (40) और ममता (42) घायल हो गए।