गोगामेड़ी दर्शन से लौटते वक्त पिकअप पलटी, 40 श्रद्धालु घायल

अलवर जिले से धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की गोगामेड़ी दर्शन से लौटते वक्त एक भीषण सड़क दुर्घटना में जान आफत में पड़ गई। शनिवार रात करीब 10 बजे झुंझुनू जिले के पिलानी क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई, जिसमें करीब 40 लोग घायल हो गए। ये सभी श्रद्धालु अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के गुंडवास गांव से गोगामेड़ी दर्शन कर लौट रहे थे।
हादसे की वजह बना अचानक कुत्ते का आना
प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार, जब पिकअप झुंझुनू के पिलानी के पास पहुंची, तभी अचानक सामने एक कुत्ता आ गया। वाहन को बचाने की कोशिश में संतुलन बिगड़ गया और पिकअप का टायर फट गया, जिससे वाहन लहराकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के वक्त वाहन में करीब 40 लोग सवार थे, जो दर्शन के बाद थके हुए थे और अधिकतर को हादसे का अहसास ही नहीं हुआ। कुछ लोगों को तो तब पता चला जब वे सड़क पर पड़े हुए थे।
गंभीर घायल जयपुर, भरतपुर और अलवर रेफर
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों और सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जयपुर, भरतपुर और अलवर के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है। अलवर के अस्पताल में कैलाश, आशीष और अन्य कई घायलों का इलाज चल रहा है। अन्य घायलों में महेंद्र, राजू, लालाराम, गोलू, देवेंद्र सहित कई नाम शामिल हैं, जो सभी एक ही गांव के निवासी हैं।
चिंता में पड़े परिजन
हादसे की खबर मिलते ही गुंडवास गांव में कोहराम मच गया। रात होते ही परिजन अस्पतालों की ओर दौड़ पड़े। घायलों की स्थिति को लेकर परिजन चिंतित हैं। घायल राजू के परिजन ने बताया कि हमें हादसे का तब पता चला जब फोन आया कि गाड़ी पलट गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, भगवान का शुक्र है कि कोई जान नहीं गई।
पुलिस की तत्परता से घायलों को मिला समय पर इलाज
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को निजी वाहनों और एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पतालों तक पहुंचाया। साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में अचानक कुत्ते का सामने आना और टायर फटना हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। फिलहाल सभी घायल अलग-अलग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं और पुलिस की एक टीम मौके पर जाकर घटना की विस्तृत जांच कर रही है।