चुरू में प्लेन क्रैश से मचा हड़कंप, मिसाइल फटने जैसी आई आवाज

By :  vijay
Update: 2025-07-09 08:29 GMT
चुरू में प्लेन क्रैश से मचा हड़कंप, मिसाइल फटने जैसी आई आवाज
  • whatsapp icon

जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भानुदा गांव में प्लेन क्रैश की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बुधवार दोपहर ग्रामीणों ने आकाश में तेज धमाके के साथ धुएं का गुबार देखा, जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही राजलदेसर थाने से पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हो गई है।

हालांकि अभी तक किसी प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह किसी सैन्य विमान या ट्रे्निंग एयरक्राफ्ट का हिस्सा हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वहीं, सेना और एयरफोर्स से भी इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

Tags:    

Similar News