संगठित अपराध और गैंगवार पर अब पुलिस ने आरपार की ठानी

Update: 2025-10-25 17:00 GMT

 

राजस्थान में बढ़ते संगठित अपराध और गैंगवार पर अब पुलिस ने आरपार की ठान ली है शनिवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी राजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह साफ कर दिया गया कि अब किसी भी गैंग या अपराधी नेटवर्क को बख्शा नहीं जाएगा अपराध की जड़ तक पहुंचकर पूरे तंत्र को ध्वस्त किया जाएगा और अपराधियों की अवैध कमाई पर सीधा प्रहार होगा

डीजीपी शर्मा ने कहा कि धमकी वसूली फायरिंग और मर्डर जैसे अपराधों में लिप्त गिरोहों पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाए उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर अपराधियों का डर जनता के बीच नहीं रहना चाहिए पुलिस अब जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी और हर अधिकारी को अपनी पूरी क्षमता के साथ जिम्मेदारी निभानी होगी

बैठक में उन जिलों और रेंजों के अफसरों को तलब किया गया जहां संगठित अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है डीजीपी ने निर्देश दिए कि कार्रवाई केवल सरगना तक सीमित न रहे बल्कि पूरे नेटवर्क को कानूनी शिकंजे में लाया जाए गैंग सदस्यों की पहचान धारा 111 बीएनएस के तहत कार्रवाई अवैध संपत्तियों की जब्ती और वित्तीय स्रोतों को खत्म करने पर जोर दिया गया

डीजीपी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने या उनकी छवि चमकाने वालों पर भी अब पुलिस की नजर रहेगी जिलों के अधिकारियों ने अपने क्षेत्रों में सक्रिय गैंगों की रिपोर्ट पेश की और उन्हें निष्क्रिय करने की रणनीति बताई डीजीपी ने स्पष्ट कहा कि अब केवल बयान नहीं परिणाम चाहिए

फायरिंग मर्डर और धमकी के लंबित मामलों की समीक्षा की गई और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू करने के आदेश दिए गए अदालतों में लंबित चालानों की प्रगति पर भी रिपोर्ट मांगी गई बैठक के अंत में अपराध की स्थिति पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दी गई जिसमें गैंगवार और वसूली से जुड़े ताजा आंकड़े रखे गए

राजस्थान पुलिस अब मिशन मोड में है और इस बार अपराधियों के लिए कानून की पकड़ से बच निकलना आसान नहीं होगा

Tags:    

Similar News