ग्राम पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। शनिवार को शिक्षा विभाग के सचिव प्रश्न कुणाल की अध्यक्षता में आयोजित स्टेट लाइब्रेरी कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस योजना के फर्स्ट फेज में प्रदेश के भरतपुर और जोधपुर जिले में पब्लिक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।
जयपुर के शिक्षा संकुल में शनिवार को शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में स्टेट लाइब्रेरी कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश में पब्लिक लाइब्रेरी के विकास के लिए राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान कोलकाता द्वारा दी जा रही सहायता के अन्तर्गत प्रदेश में अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी पब्लिक लाइब्रेरी शुरू किए जाने का अहम फैसला किया गया।