पिस्ता की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सरवाड़ थाने पर प्रदर्शन

Update: 2025-03-16 12:23 GMT

भीलवाड़ा हलचल पटेल नगर बंजारा बस्ती की एक बेटी की संदीप परिस्थितियों में सरवाड़ मूवी मौत को हत्या बताते हुए परिजनों ने  पार्षद गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सरवाड़ थाने पर प्रदर्शन किया है।

पार्षद गजेंद्र सिंह ने बताया कि पटेल नगर निवासी बहादुर बंजारा की पुत्री पिस्ता का नाता विवाह छापडेल के रहने वाले मुकेश के साथ हुआ था और वह मजदूरी के लिए सरवाड़ में रह रहा था जहां पिछले दिनों पिस्ता की संदिग्ध मौत हो गई कार्रवाई की मांग को लेकर आज थाने पर प्रदर्शन किया गया ।

Tags:    

Similar News