सेवा विभाग ने आयोजित किया चिकित्सा शिविर

By :  vijay
Update: 2025-03-16 17:15 GMT

राजसमंद( राव दिलीप सिंह परिहार)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग राजसमन्द नगर के तीन सेवा बस्तियों में चिकित्सा शिविर एवं निःशुल्क दवाईयां वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के केशव नगर बाघपुरा, सेवा बस्ती गुडली, सेवा बस्ती गौतम ॠषि नगर में आयोजित किया। जिसमे दाद, खाज, खुजली, सर्दी, जुखाम, खांसी, सिरदर्द, बुखार एवं मौसमी बीमारियों की जांच कर निःशुल्क 213 व्यक्तियों को दवाईयां वितरण की गई। सेवा बस्तियों से बड़ी संख्या में महिला, पुरूष, बच्चों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाने में भागीदारी सुनिश्चित की व नगर के सेवा विभाग की और से प्रत्येम माह ये शिविर सेवा बस्तियों में आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर सेवा विभाग के विभाग, नगर सेवा प्रमुख, स्वयंसेवक एवं चिकित्सा कर्मियों ने शिविर में अपनी निस्वार्थ सेवाएं दी।

Tags:    

Similar News