राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)हिन्दू नववर्ष समारोह समिति राजसमंद द्वारा 30 मार्च रविवार को बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली में प्रातः 11 बजे विराट धर्मसभा एवं भव्य शोभायात्रा के कार्यक्रम का आयोजन होगा। आयोजन में 21000 मंगल कलश, पूज्य सन्तों व महंतो का सानिध्य, देवी देवताओं व महापुरुषों की झाँकिया, हाथी, ऊँट, घोड़े से सुसज्जित डीजे दल के साथ शोभायात्रा, तीन किलोमीटर लंबी ऑयल पेंट रंगोली, मातृशक्ति का डांडिया रास, युवाशक्ति, सज्जनशक्ति के साथ सम्पूर्ण हिन्दू समाज शोभायात्रा में शामिल होगा। समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख ने बताया कि शहरी क्षेत्र उपनगर धोइंदा में तरूणी बैठक आयोजित कर शोभायात्रा में बालिकाओं द्वारा नासिक ढोल वादन, योगचाप के प्रयोग, शंखनाद ध्वनि, शिव गर्जना व विशेष रूप से भगवा ध्वज वाहिनी बनाने व उसमें अधिक से अधिक बालिकाओं को जोड़ने का निर्णय हुआ। राजनगर सदर बाजार स्थित माहेश्वरी भवन में हिन्दू नववर्ष को लेकर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें युवाओं ने धर्मसभा के आयोजन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की साथ ही गृह संपर्क अभियान के तहत 21000 मंगल कलश यात्रा को लेकर पंजीयन व प्रत्येक घर पर भगवा ध्वज व हिन्दू नववर्ष का तोरण लगाने का निर्णय हुआ। इस अवसर पर हिन्दू समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। राजसमंद शहर के निकटवर्ती पुठोल चौराहे पर महाराण प्रताप प्रतीक्षालय पर पुठोल, बोरज, मूंडोल, पिपलांत्री, मोरवड़, धर्मेटा, सांगठ, सापोल गाँवो के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर से समाजजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने व हर घर भगवा व नववर्ष मंगलमय हो का तोरण लगाने का निर्णय हुआ। इसी प्रकार केलवा खण्ड के तासोल में कार्यकर्ताओं की बैठक तासोल पंचायत भवन मे हुई जिसमें खटामला, तासोल मंडावर, भाणा, लवाणा गाँवो के समाजजनों से हिन्दू नववर्ष पर आयोजित होने वाली विराट धर्मसभा एवं भव्य शोभायात्रा को सफल बनाने का आव्हान किया। राजसमंद शहर में श्रीमंगलमुखी महाराज आश्रम पर आमेटा समाज की बैठक आयोजित की गयी बैठक में समाज बन्धुओं के साथ नव वर्ष आयोजन की तैयारी हेतु समाज की सहभागिता की रूपरेखा तय हुई। बैठक में समाज के सैकड़ो बंधु उपस्थित थे। राजनगर के रैगर माहौल, शीतला माता मंदिर, कांकरोली शहरी क्षेत्र के नया बाजार, सूंदर टाकीज, सिद्धार्थ कॉलोनी, द्वारकेश चौराया, सनसिटी आदि स्थानों पर मातृशक्ति की विभिन्न टोलियों ने बैठक आयोजित कर महिलाओं से कलश यात्रा व रंगोली बनाने में बढ़चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया।