मेवाड़ पूर्व राज परिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया. उन्होंने उदयपुर के सिटी पैलेस में अंतिम सांस ली. अरविंद सिंह मेवाड़ लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर से पूरे मेवाड़ अंचल में शोक की लहर दौड़ गई. वे महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी मेवाड़ के छोटे बेटे थे. उनके बड़े भाई महेन्द्र सिंह मेवाड़ का निधन पिछले साल 10 नवम्बर 2024 को हुआ था.अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन की खबर से मेवाड़ क्षेत्र समेत देशभर में शोक की लहर फैल गई.