तपते राजस्थान के बीच आ गया बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Update: 2025-04-29 07:49 GMT

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के दो जिलों का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से बाहर निकल गया। बाड़मेर में सर्वाधिक 46.4 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। कुल 6 जिले ऐसे भी रहे जहां का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। इनमें फलोदी, कोटा, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर शहर शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में आज मंगलवार को भी गर्मी अपने तेवर दिखाएंगी। इन तीनों जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।

दो दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक दो दिन बाद फिर से मौसम बदलने वाला है। 1 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का मौसम बनने की संभावना है। पहले दिन झुंझुनूं, चूरू, सीकर और हनुमानगढ़ में ज्यादा असर दिखेगा। इन जिलों में 1 मई को तेज अंधड़ के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 2 मई को भी अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, बीकानेर और हनुमानगढ़ में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान यहां पढ़ें

बाड़मेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस

जैसलमेर में 46.2 डिग्री सेल्सियस

फलोदी में 45.2 डिग्री सेल्सियस

कोटा में 44.6 डिग्री सेल्सियस

चित्तौड़गढ़ में 44.4 डिग्री सेल्सियस

जोधपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस

गंगानगर में 43.8 डिग्री सेल्सियस

बीकानेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस

जालौर में 43.4 डिग्री सेल्सियस

पिलानी में 43.4 डिग्री सेल्सियस

भीलवाड़ा में 43.2 डिग्री सेल्सियस

अलवर में 42.2 डिग्री सेल्सियस

जयपुर में 42.0 डिग्री सेल्सियस

डबोक में 42.2 डिग्री सेल्सियस

चूरू में 42.2 डिग्री सेल्सियस

पाली में 41.9 डिग्री सेल्सियस

अजमेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस

नागौर में 41.5 डिग्री सेल्सियस

सिरोही में 41.4 डिग्री सेल्सियस

अंता बारा में 41.1 डिग्री सेल्सियस

डूंगरपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियस

धौलपुर में 41.0 डिग्री सेल्सियस

संगरिया 39.9 डिग्री सेल्सियस

करौली में 40.9 डिग्री सेल्सियस

लूणकरणसर में 40.5 डिग्री सेल्सियस

फतेहपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस

झुंझुनूं में 40.1 डिग्री सेल्सियस

सीकर में 40.0 डिग्री सेल्सियस

प्रतापगढ़ में 39.9 डिग्री सेल्सियस

माउंट आबू में 32.4 डिग्री सेल्सियस

Tags:    

Similar News