मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिये आमजन को करे जागरूक- सीएमएचओ

Update: 2024-05-07 14:33 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) गर्मी जनित बिमारियों एवं मौसमी बीमारियो की रोकथाम व नियंत्रण के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनीयां गांव स्तर पर संपादित कर रही एन्टीलार्वा गतिविधियो एवं प्रति सप्ताह आयोजित किये जा रहे ड्राई में जन सभागिता सुनिश्चित करे। गांव स्तर पर ग्राम पंचायत, कस्बो में नगर पालिका, नगर परिषद, स्थानीय विद्यालयो, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवीयों से समन्वय कर गर्मी जनित एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये किये जाने वाले उपायो की जानकारी देकर एन्टीलार्वा गतिविधियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करावे जिससे आमजन मौसमी बीमारियों के गिरफ्त में ना आवे।

उन्होंने कहा उन्होंने घर - घर संपर्क के दौरान पशुओं के बाड़ो, घर व घर के आसपास सफाई के लिये आमजन को प्रेरीत करने तथा कूलर, पानी के बर्तनो, टंकीयो, पशुओ के पानी पीने की खेलीयो को प्रति सप्ताह सुखाने के लिये आमजन से समझाईश करें। साथ ही आशा द्वारा की जा रही घरो की विजिट के दौरान मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया बिमारी के लक्षणो की जानकारी दे तथा उन्हें मलेरियो, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे रोगो की रोकथाम के लिये समुदाय की भागीदारी सुनिश्चत करें।

उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयो को सैक्टर स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो की मोनिटरिंग सुदृढ़ करने के लिये सेक्टर बैठक कार्यवाही विवरण ब्लॉक स्तर पर भिजवाने के लिये निर्देशित किया जिससे बैठको की गुणवत्ता की समीक्षा की जा सके। उन्होंने टेलीकन्सलटेंसी सुविधा का लाभ आमजन को प्रदान करने के लिये निर्देशित किया तथा अधिक से अधिक संख्या में टेलीकन्सलटेंसी के लिये निर्देशित किया।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने नियमित टीकाकरण के लिये हैड काउन्ट सर्वे की कार्ययोजना को साझा किया तथा पूरी प्रक्रीया को समझाया । स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सर्वे कार्य के दौरान विभिन्न टीमे निरीक्षण पर रहेंगी इसलिये पूरी गुणवत्ता के साथ सर्वे कार्य को सम्पादित करे। उन्होने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के तहत प्रसव पूर्व जांच की गुणवत्ता एवं संस्थागत जांच को लेकर विस्तार से समीक्षा की।

डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ राजेन्द्र कुमार ने संचारी एवं गैर संचारी रोगो के रोकथाम के लिये संचालित विभिन्न ऑनलाईन पोर्टल की वस्तुस्थिती से अवगत करवाया तथा नियमित रिपोर्टींग के निर्देशित किया। बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, खंड कार्यक्रम अधिकारी उत्तम मेवाड़ा एवं सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे। 

Similar News