चिकित्सा संस्थानो पर आयोजित होगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, मौसमी बीमारियां, हीट स्ट्रोक से बचाव की तैयारियां, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना एवं भवन का निरीक्षण करने हेतु राज्य स्तरीय विशेष निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान के तहत परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ तरूण चौधरी आंकाक्षी ब्लॉक भीम में चिकित्सा संस्थानो का निरीक्षण करेंगे।
जिले के सभी चिकित्सा संस्थानो पर गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा अधिकारीयों द्वारा प्रसव पूर्व जांच की जायेगी तथा उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर प्रसव के उचित प्रबंधन की तैयारी सुनिश्चित की जायेगी। उल्लेखनीय है की माह की प्रत्येक 9,18 व 27 तारीख को सभी प्राथमिक, सामुदायिक एवं जिला चिकित्सालयो पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का संचालन किया जाता है। वहीं प्रत्येक गुरूवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन विभाग की ओर से किया जाता है जिसमें गर्भवती महिलाओं, प्रसुता महिलाओं, शिशुओं एवं किशोर - किशोरीयों की आवश्यक स्वास्थ्य की जांच की जाती है।
डॉ तरूण चिकित्सा संस्थानो के निरीक्षण के दौरान संस्थानो पर गर्मी जनित बीमारियों एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम की दिशा में की गई कार्रवाई एवं संस्थान पर उपचार के लिये किये गये प्रबंधन की भी समीक्षा करेंगे तथा आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।