आमेट में अवैध क्लिनिक संचालक के विरूद्ध हुई कार्यवाही

Update: 2024-09-06 14:04 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) आमेट शहर में सब्जीमंडी के पास कछवाई रोड़ स्थित एक अवैध क्लिनिक संचालनकर्ता जीवन कुमार बिस्वास के विरूद्ध चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक कार्यवाही कर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध क्लिनिक संचालित कर जनस्वास्थ्य को खतरे में डालने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये समय - समय पर निर्देश जारी किये गये जिनकी अनुपालना में कार्यवाही की गई है।

उन्होंने बताया की अवैध क्लिनिक संचालन की सूचना पर पर जिला स्तर से कमेटी का गठन किया गया जिसमें डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरेन्द्र यादव, डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ नवीन जांगीड़, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरीन कुमार वर्मा, औषधी नियंत्रण अधिकारी लतिशा अच्छवानी को शामिल किया गया।

टीम ने मौके पर जाकर पाया की बिना मेडिकल कॉसिंल ऑफ इण्डिया और राजस्थान मेडिकल कॉसिंल के रजिस्ट्रेशन के जीवन कुमार बिस्वास मरीजो का एलोपैथी पद्धति से उपचार कर रहा है। मौके से बड़ी मात्रा में एलोपैथी दवाईंया जब्त की गई एवं पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। 

Similar News