कार में लगी आग,जल कर राख

Update: 2024-10-02 18:15 GMT
कार में लगी आग,जल कर राख
  • whatsapp icon

  राजसमंद ।जिले के कुंवारिया थाना सर्कल में सीमाल चौराहे पर आज दोपहर कार में आग का धुंआ फैलने पर कार चालक रतन लोहार ने कार को सड़क किनारे रोक कार का गेट खोला और बाहर निकल अपनी जान बचाई। वहीं सड़क किनारे आग की लपटों के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड कार्यालय पर दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और फायर मैन ने आग पर काबू पाया। तब तक कार के टायर सहित कार पूरी तरह जल चुकी थी।

सीमाल गांव के मनीष वैष्णव के अनुसार रतन लाल पुत्र प्यार चन्द्र लोहार अपनी मारुति वेन से चौराहे की तरफ जा रहा था कि अचानक मारुति वेन ने आग पकड़ ली। इस दौरान सड़क पर धुंआ ही धुंआ हो गया। गनीमत रही कि चालक रतन लोहार ने कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली। इस दौरान मौके पर बालू गुर्जर, रमेश गुर्जर सहित कई राहगीर इकट्ठा हो गए।

Similar News