गौ भक्त ने गो माताओं गुड़ और दलिया खिला मनाया जन्मदिवस
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)गौरक्षा हिन्दू दल के गौ प्रधान निर्भयनाथ योगी जोगेला के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर अपने मित्रजणो के साथ गुरुशोभाग्य मदन गौशाला में पहुंच कर गौमाता को दलिया ओर गुड़ खिला कर गौसेवा का लाभ लिया और योगी ने कहा कि इस जीवनकाल में केक वाली बर्थडे पार्टी को छोड़कर सनातन संस्कृति में होने वाली गौसेवा के साथ मे हर सनातनी को मनाना चाहिए इस दौरान गौ विधायक शेर सिंह लसानी, भाजपा ग्रामीण मण्डल महामंत्री गौ उप चेयरमैन देवगढ़ शंकर गुर्जर , युवा मोर्चा अध्यक्ष किशन रेबारी, मुकेश वन, गौ उप प्रधान पोखर लाल , गौ चेयरमैन लक्ष्मण सिंह बिलाखी , राम लाल गुर्जर हिरा खेड़ा, राकेश नाथ , वार्ड पंच अखिलेश त्रिवेदी नरदास का गुड़ा, अर्जुन सिंह माण्डावाड़ा , श्रवण जीनगर, बलवीर सिंह, भेरू सिंह सहित कई गौ भक्त मौजूद रहे।