राजसमंद की बेटी नन्दिनी सिह चौहान करेगी राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का नेतृत्व
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)अंडर 17 छात्रा वर्ग में राइफल शूटिंग में लक्ष्मीपथ सिंघनिया स्कूल की छात्रा ओर आलोक स्कूल के छात्र निखिल सिह कडेचा का अंडर 17 छात्र वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। राइफल शूटिंग कोच प्रशिक्षक विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि 19 दिसंबर से इंदौर मध्यप्रदेश में होने वाली 68th वी रास्ट्रीय स्तर होने वाली प्रतियोगिता में पहले राज्य स्तर पर अजमेर में ओर अभी बीकानेर में हुई ट्रॉयल में टॉप थ्री में राजसमन्द से इन दोनों का चयन हुआ है।
एनसीसी सार्जेंट नन्दिनी सिंह चौहान, महेंद्र सिंह चौहान की पुत्री हैं। ओर निखिल सिह पंकज सिह कडेचा का पुत्र है।अपने इस शानदार उपलब्धि पर नन्दिनी ओर निखिल को जिले के लोगों ने बधाइयां दी हैं। दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी ने कहा कि उन्हें इसी तरह आगे बढ़ते रहना चाहिए।