महामहिम राज्यपाल ने पीपलांत्री में देखे पर्यावरण संरक्षण के कार्य

By :  vijay
Update: 2024-12-15 17:13 GMT

 

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने रविवार को पीपलांत्री में पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल एवं सरपंच अनिता पालीवाल के नेतृत्व में किए गए पर्यावरण संरक्षण के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, राजसमंद प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़ सहित जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा आदि उपस्थित रहे।

पद्मश्री पालीवाल ने उनकी बेटी की स्मृति में लगे प्रथम पेड़ से दौरे की शुरुआत कर पीपलांत्री में हुए विभिन्न कार्यों से अवगत कराया। पालीवाल ने बताया कि कभी यह बंजर जमीन हुआ करती थी जहां जल स्तर भी काफी नीचे था, लेकिन सामूहिक प्रयासों से आज यहाँ चारों ओर सुंदर वन दिखाई देता है। महामाहिम राज्यपाल ने इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

महामाहिम राज्यपाल ने यहाँ अटल भूजल योजना के तहत स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। साथ ही बेटी, पानी, पेड़, गोंछ भूमि और वन्यजीवों को संरक्षण प्रदान करते हुए ग्रामीण पर्यटन के विकास को बढ़ावा देने के समस्त प्रयासों को सराहा। 

Similar News