पीएचसी सेवन्त्री एवं सीएचसी झालो की मदार का किया औचक निरीक्षण
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने सेवन्त्री गांव में आयोजित आयुर्वेद शिविर में पहुंचे तथा वहां आयुर्वेद पद्धति से ग्रामीण को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया।
उन्होंने सेवन्त्री प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झालो की मदार का भी औचक निरीक्षण कर वहां आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया । उन्होंने चिकित्सा अधिकारीयों एवं स्टॉफ से राज्य सरकार के वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर को सफल बनाने के लिये अधिक से जनसहभागिता सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से शतप्रतिशत पात्र परिवारो का लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया।
आज यहां आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर होंगे शिविर
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि आज दिनांक 17 दिसम्बर, मंगलवार को जिले में आमेट ब्लॉक के पीएचसी आगरिया, भीम ब्लॉक में पीएचसी अजीतगढ़, देलवाड़ा ब्लॉक के पीएचसी सेमल, देवगढ़ ब्लॉक के पीएचसी कुन्दवा, खमनोर ब्लॉक में सीएचसी झालो की मदार व फतेहपूर, कुम्भलगढ़ ब्लॉक में सीएचसी चारभुजा व पीएचसी सेवन्त्री, रेलमगरा ब्लॉक में सीएचसी बनेड़ीया व पीएचसी कोटड़ी, राजसमंद ब्लॉक में पीएचसी मोही पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविरो में एलोपैथी के साथ ही आयुष पद्धति के माध्यम से भी रोगो का निदान एवं उपचार किया जायेगा। आवश्यकतानुसार टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से अतिविशिष्ट विशेषज्ञ चिकित्सको एवं विशेषज्ञ चिकित्सको का परामर्श आमजन को उपलब्ध करवाया जायेगा। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चो का टीकाकरण, असंक्रामक रोग यथा डायबिटिज, हाइपरटेंशन, कॉमन कैंसर एवं अंधता रोगी की स्क्रीनिंग की जाएगी। आवश्यकता होने पर उच्च चिकित्सा संस्थानो पर रेफर कर उपचार सुनिश्चित किया जायेगा।