राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत टोल नाकों पर की वाहनों की आकस्मिक जांच
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा के नेतृत्व में मांडावाडा टोल प्लाजा पर एन.एच.ए.आई. के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अभियान की नोडल प्रभारी डीटीओ डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए जागरूकता पेम्पलेट वितरित किए गए। दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। साथ ही, उपस्थित वाहन चालकों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली, जिसमें दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना शामिल है।
कार्यक्रम में एन.एच.ए.आई. की ओर से टोल प्लाजा मैनेजर श्री अमित विनायक इंदूलकर और श्री सुजित वर्मा ने भी भाग लिया। उन्होंने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने के लिए जागरूकता पेम्पलेट वितरित किए और उन्हें हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम पूरे जनवरी माह में आयोजित किए जाएंगे। 15 तारीख के बाद सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।