भगवान देवनारायण का प्राकट्य भी गौमाता की सेवा के लिए हुआ :-गौ जिला प्रमुख गोटू गुर्जर

By :  vijay
Update: 2025-01-03 13:35 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)जिले के आमेट उपखंड़ क्षैत्र के आगरिया स्थित श्री पंचमुखी हनुमान नन्दी गो शाला में परम पुण्य संत श्री सीता राम दास महाराज के पावन सानिध्य में, गौ जिला प्रमुख गोटू गुर्जर अपने मित्रो के साथ नंदी गौशाला में चल रहे गौसेवा के कार्यों का अवलोकन किया । साथ ही आगामी दिनों में अपने मित्रो रिश्तेदारों स्नेहीजनो को भी अपना जन्मदिन वैवाहिक वर्षगाठ मनाने की चर्चा की। गौ पुत्र गोटू गुर्जर ने कहा कि भगवान देवनारायण, का जन्म भी गौमाता के लिए हुआ, ओर हमारे गुर्जर कुल में हुआ। गुर्जर शब्द की उत्पति भी गौमाता के कारण हुई। गौ पुत्र गोटू गुर्जर ने कहा आगामी दिनों में ऐसी व्यवस्था,की जा रही है, जिससे आमेट, देवगढ़ क्षेत्र के नंदी, गौमाता, निराश्रित न रहे,, उनके लिए गौ आवास बनाया जाएगा नंदी गौशाला में जिससे उनकी अच्छी तरह से उनकी देखभाल ओर सेवा हो सके, गोटू गुर्जर व उनके साथियों का संत श्री सीता राम दास महाराज ने आशीर्वाद स्वरूप गौमाता का स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान , भगवान लाल, गुर्जर, राजू गुर्जर, सुरेश गाडरी, आनंद गाडरी,गौशाला सचिव शंभु सिंह चौहान,भंवर लाल कुमावत, उपस्थित रहे।

Similar News