गुर्जर समाज प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्साह से भाग लिया परीक्षार्थियों ने

By :  vijay
Update: 2025-01-04 13:37 GMT

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह परिहार)समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रतियोगी माहौल बनाने के उद्देश्य से, गुर्जर समाज की प्रतिभाओं की खोज करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए प्रगतिशील गुर्जर संघ द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय राजनगर में किया गया ।

परीक्षा का आयोजन 2 स्तर पर किया गया

प्रथम लेवल की परीक्षा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जिसमे संस्कृति , भूगोल, इतिहास,राजनीति विज्ञान एव सामान्य विज्ञान के 100 बहुविकल्प प्रश्न पूछे गए

लेवल 2 में कक्षा 12 उत्तीर्ण, स्नातक ,अधिस्नातक एव समस्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतियोगीयो ने भाग लिया इसमें राजस्थान की संस्कृति,इतिहास व कला के 100 बहुविकल्प प्रश्न परीक्षा में सम्मिलित किए गए

प्रतियोगिता में प्रथम स्तर में सियाना निवासी योगिता गुर्जर विजेता और डेगाना निवासी पायल गुर्जर उपविजेता रही वहीं द्वितीय स्तर में वासनी निवासी रेखा गुर्जर विजेता और लीला गुर्जर उपविजेता रही ।

दोनों स्तर पर प्रथम विजेता को 5100 रुपये उपविजेता को 2100 रुपये तृतीय रहने पर 1100 रुपये तथा सात से दस स्थान पर रहने वालो को 500 रूपये सांत्वना पुरुस्कार एव स्मृति चिन्ह दोनों ही लेवल में अलग-अलग समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह वासनी में प्रदान किए जायेंगे

संघ के सदस्य एव जिला साक्षरता अधिकारी राजेन्द्र कुमार गुर्जर ने बताया की इस प्रतियोगी परीक्षा में 60 विद्यार्थी लेवल प्रथम और 101 प्रतियोगी लेवल द्वितीय में शामिल हुए।

प्रगतिशील गुर्जर संघ के अध्यक्ष चतुर्भुज गुर्जर के अनुसार इस प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन से विद्यार्थी भावी जीवन की प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे साथ ही सरकारी सेवा में चयनित होकर समाज और जिले का नाम रोशन करेंगे भामाशाह कृष्ण गोपाल गुर्जर ने बताया की श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जरूरत मंद विद्यार्थियों को भामाशाहो द्वारा समय समय पर आर्थिक सहयोग किया जाएगा जिससे वे अपना अध्ययन कार्य जारी रख सके ।

परीक्षा प्रभारी बालू गुर्जर ने अंत में परीक्षा में सहयोग करने हेतु समाज के गुर्जर कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर गुर्जर कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष पुखराज गुर्जर,प्रवीण गुर्जर,प्रकाश गुर्जर शंकर गुर्जर ,किशन गुर्जर,दिनेश गुर्जर,ममता गुर्जर ,गणेश गुर्जर सहित समाज के राजकीय कर्मचारी उपस्थित रहे

Similar News