रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रोगियों के परिजनों हेतु कंबल वितरण किए

By :  vijay
Update: 2025-01-04 13:39 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)ज़िला रेडक्रॉस सोसायटी राजसमंद द्वारा आर के ज़िला चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश रजक एवं चेयरमैन कुलदीप शर्मा के सानिध्य में आईसीयू वार्ड में भर्ती रोगी के परिजनो हेतु कंबलों का वितरण किया गया ।

ज़िला प्रवक्ता सुरेश चंद्र भाट ने बताया की पीएमओ डॉ रमेश रजक द्वारा अस्पताल में रोगियों हेतु जनसेवार्थ अन्य ज़रूरतों पर रेडक्रॉस पदाधिकारींयो से चर्चा की गई जिसमें बेसहारा रोगियों हेतु रोगीवाहन उपलब्ध करवाना , हॉस्पिटल परिसर में जलमंदिर बनवाना सहित अनेक विषयों पर चर्चा की एवं रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों को प्रशंसा की ।और कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान , आपातकालीन दुर्घटनाग्रस्त रोगियों की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान है !

इस मोके कोषाध्यक्ष अशोक डूंगरवाल,मानद सचिव बृजलाल कुमावत ,नर्सिंगअधीक्षक प्रकाश वैष्णव, वाइस चेयरमैन प्रकाश चन्द्र कोठारी , उपाध्यक्ष सीपी व्यास , संरक्षक सदस्य प्रहलाद थरपाल, सदस्यता प्रमुख प्रहलाद राय मुँडरा, सयुक्त सचिव शब्बीर हुसैन बोहरा , दीपचंद गाडरी, हर्षवर्धनसिंह भाटी, रमेश सिंह चारण,नर्सिंग कर्मी रघुवीर सिंह , सुमित्रा शर्मा सहित रेडक्रॉस पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Similar News