विशेष सफाई अभियान को लेकर गंभीर जिला कलक्टर असावा

By :  prem kumar
Update: 2025-01-16 15:04 GMT

 राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने नगर परिषद सहित जिले की समस्त नगर पालिकाओं की बैठक लेकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर जिले को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने के निर्देश दिए।

जिले के नगरीय क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था में खामियों को दूर कर व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में उन्होंने सभी से लंबी चर्चा की और कई सुझाव लेकर निर्देश दिए। कलक्टर ने नगरीय निकाय की सभी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों, बिन लिफ्टर एवं कॉम्पेक्टर पर जीपीएस लगा उनकी मॉनिटरिंग हेतु आइ.ए. को नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राप्त रिपोर्ट का विश्लेषण कर 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं सफाई को सुनिश्चित करने की बात कही।

उन्होंने प्रत्येक वाहन पर नगरीय निकायों में स्थापित कन्ट्रोल रूम के कंप्लेंट नम्बर को लिखने, नगरीय निकायों में स्थापित डस्टबिन की लिस्ट तैयार कर उन पर कचरा उठवाने का समय एवं कंप्लेंट नम्बर लिखने, आवश्यकता होने पर कचरा पात्र को दिन में दो या दो से अधिक बार उठाने, रात्रि 9 बजे से 11:30 बजे तक कचरा पात्रों को उठाने के निर्देश दिए।

इसी तरह उन्होंने शहर में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कचरा पात्र (कम से कम 25 लीटर का) रखने की मुनादी कराने एवं सात दिन पश्चात चालान काटने के निर्देश दिए। शहर के सभी सीटी, पीटी एवं मूत्रालयों में से कम से कम 20 प्रतिशत की चेकिंग स्वयं आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता स्तर के अधिकारी करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शहर के सभी सीटी, पीटी एवं मूत्रालयों में आवश्यक मरम्मत एवं रंग-रोगन हेतु चेक लिस्ट तैयार कर 28 जनवरी तक निविदा आमंत्रित कर शीघ्र से शीघ्र मरम्मत कार्य कराने की बात कही। उन्होंने शहर के सभी सीटी, पीटी एवं मूत्रालयों की मरम्मत हेतु आयुक्त नगर परिषद को 10-10 लाख रुपये के जोन वाइज तीन निविदाएं आमंत्रित करने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने कहा कि शहर के ऐसे उद्यान जिसमें कम बजट से दिखने योग्य परिवर्तन हो सकता हो उन उद्यानों में आवश्यक मरम्मत, विद्युत लाईट बदलना एवं नरेगा श्रमिकों से गार्डन की सफाई एवं पुताई का कार्य प्राथमिकता पर करवाया जाए। कलक्टर ने कहा कि सभी नगरीय निकायों के आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारी प्रातः एवं सायं सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।

कलक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में खाली पडे भूखण्डों जहां कचरा पड़ा हुआ है को चिन्हित कर भूखण्ड मालिकों को नोटिस जारी कर सफाई करवाना एवं चार दिवारी की उंचाई बढ़ाने के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने 28 और 29 जनवरी को विशेष सफाई अभियान के साथ जुडकर सफाई अभियान एवं नगर पालिका नाथद्वारा 5000 बेग, नगर परिषद राजसमन्द 5000 बैग, नगर पालिका आमेट 2000 बैग एवं नगर पालिका देवगढ- 2000 बैग का वितरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैग वितरण हेतु आयुक्त नगर पालिका नाथद्वारा जिले की समस्त नगरीय निकायों हेतु एकरूपता अनुरूप डिजाईन तैयार कर उपलब्ध कराने की बात कही।

Similar News