आईड़ाणा में राजसी लवाजमे के साथ निकली कलश यात्रा

Update: 2025-02-06 11:48 GMT


गाजण माता मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह परिहार)आईड़ाणा कस्बे में श्री चामुण्डा गाजण माता मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत चार दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस गणपति स्थापना के साथ विशाल कलश यात्रा निकली। वैदिक मंत्रोच्चार से पुजन करतें हुए कलश यात्रा का रत्नेर बावड़ी से प्रधान कलश से शुभारंभ किया गया । वहां से बोर का कुआं स्थिति हनुमान मंदिर से पुर्ण यात्रा रवाना होकर गांव के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए गाजण माता मन्दिर पहुंची ।

जल कलश को गाजण माता के यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे ऊंट, घोड़े , गाजे-बाजे सहित राजसी सवारी के साथ चल रहे थे। शोभायात्रा में युवक युवतियां थिरक रहे थे।

यज्ञ प्रधान पंडित उमेश ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर जल भरवाया। मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया।उसके बाद यात्रा वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची। रास्ते में कुलदेवी गाजण माता कि जयघोष से श्रद्धालुओं ने वातावरण को गुंजायमान रखा। श्री गाजण माता मन्दिर सेवा समिति के प्रधान संरक्षक शम्भु सिंह, अध्यक्ष प्रेम सिंह फतावत के निर्देशानुसार मिडिया प्रभारी राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि चार दिवसीय चलने वाले महायज्ञ में प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार के तहत हवन होगा ।

इस अवसर पर श्री गाजण माता मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अध्यक्ष प्रेम सिंह फतावत, कलश यात्रा कमेटी अध्यक्ष शम्भु सिंह पाटवी, निमंत्रण कमेटी अध्यक्ष राम सिंह, कोषाध्यक्ष जोरावर सिंह, सचिव ललीत सिंह , वित कमेटी अध्यक्ष शंकर सिंह , विजय सिंह ,नाथु सिंह, मनोहर सिंह , विजय सिंह, राम सिंह,मोड़ सिंह, इन्द्र सिंह, रोड़ सिंह, शम्भु सिंह, मदन सिंह, हिम्मत सिंह, रघुवीर सिंह, जोरावर सिंह, धनश्याम सिंह,माधु सिंह, करण सिंह, जीवन सिंह, सुरेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में बहन बेटियां, महिला एवं पुरूष उपस्थित थे ।

Similar News