शिवरात्रि से शुक्रवार दोपहर तक विशेष महोत्सव,
नाथद्वारा( दर्पण पालीवाल)। पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास द्वारा शिवरात्रि से होने वाले नाथद्वारा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के पुनः प्रारम्भ करने के कार्यक्रम में प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण संक्षिप्त रूप में आयोजित किया जा रहा है ।
द्वारिकाधीश मंदिर प्रन्यास के सलाहकार डॉ जयेश शाह ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि नाथद्वारा स्थित द्वारकाधीश का मंदिर तृतीय पीठ प्रन्यासि कांकरोली की संपत्ति है व द्वारकाधीश समय समय पर यहां पधारते रहे है, विगत 31 वर्षों से किसी कारण वश प्रभु यहां नही आ पाए है, अब प्रन्यास द्वारा यहां द्वारकाधीश के प्रतिनिधि स्वरूप ठाकुरजी को बिराजित करना चाहता है, इस आयोजन को रोकने के लिए दायर वाद को भी न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है, लेकिन प्रन्यास द्वारा समर्थ व सक्षम होने के बावजूद किसी टकराव व संघर्ष की स्थिति में ठाकुरजी को यहां बिराजित करने की मंशा नही है, ऐसे में शिवरात्रि से तीन दिवसीय विशेष महोत्सव के बाद पुनः ठाकुरजी को कांकरोली मंदिर में पधराया जाएगा व परिस्थितियां अनुकूल होने पर सौहार्द पूर्ण माहौल में एक माह बाद ठाकुजी को यहां विराजित कर नित्य सेवा प्रारम्भ की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि विवाद कोई प्रयोजित नही था किन्ही करणो से असमंजस की स्थिति बन गई थी और अब बातचीत कर सभी गलत फहमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है व जल्द ही परिस्थितियां ठीक हो जाएंगी,
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे सभी व्यवसायिक दृष्टिकोण रखते है लेकिन ठाकुरजी के कार्य को पुष्टि प्रचार व ठाकुरजी के सुखार्थ किया जा रहा है, इसमें कोई व्यावसायिक दृष्टिकोण नही है ।