आगरा में शुरू हुआ ताज महोत्सव, पहले ही दिन दिखी कुंभ की झलक*

By :  vijay
Update: 2025-02-26 13:07 GMT



राजसमंद ( राव दिलीप सिंह परिहार) ताज महोत्सव 2025 की शुरुआत हो गई है, जिसमें महाकुंभ की थीम पर आधारित नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने उद्घाटन किया.राजस्थान राजसमंद जिले के आईड़णा कस्बे के गुगली निवासी बाईसा राज मुदिता कंवर ने कल्चर ऑफ राजघराना पर प्रस्तुति देते हुए दिल जीता .

*ताज महोत्सव 2025 आगरा में शुरू हुआ*.

*महाकुंभ की थीम पर आधारित नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया*.

*कल्चर ऑफ राजघराना पर बाईसा राज मुदिता कंवर ने प्रस्तुति देकर दिल जीता*.

ताज महोत्सव 2025 की शुरुआत हो गई है. पहले दिन ही इस महोत्सव में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की छाप देखने को मिली. महाकुंभ की थीम पर आधारित नाटक “धरा पर गंगा अवतरण” ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं ब्रज के रासलीला, मयूर नृत्य और फूलों की होली ने शिल्पग्राम में बसंत का रंग बिखेर दिया. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने 2 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव की शुरुआत की.

ताजमहल के पूर्वी गेट को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया

ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थित शिल्पग्राम को ताज महोत्सव के लिए रंग-बिरंगे टेंट और फूलों से सजाया गया है. मंगलवार शाम को केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, मंडलायुक्त शैलेन्द्र सिंह और डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के साथ फीता काटकर महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रो. बघेल ने कहा कि ताज महोत्सव से लोगों को हमारी संस्कृति, लोक कला और शिल्प को समझने का मौका मिलेगा. साथ ही, अलग-अलग राज्यों के उत्पाद एक ही जगह पर देखने और खरीदने को मिलेंगे.

राजस्थान की नन्ही बेटी बाईसा राज मुदिता कंवर ने कल्चर ऑफ राजघराना पर प्रस्तुति देते हुए दिल जीता

आगरा में ताज महोत्सव के पहले दिन मुख्य मंच पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. राजस्थान राजसमंद जिले के आईड़ाणा कस्बे के गुगली निवासी बाईसा राज मुदिता कंवर ने कल्चर ऑफ राजघराना पर प्रस्तुति देते हुए दिल जीत लिया.साथ ही दिव्य राज सिंह ने प्रस्तुति दी।यमुना आरती के अलावा “आई लव आगरा” सेल्फी पॉइंट पर भी कई कार्यक्रम हुए.

Similar News