एसीजेएम् न्यायालय की मांग को लेकर आमेट में वकीलो ने किया कार्य बहिष्कार व प्रदर्शन

By :  prem kumar
Update: 2025-03-04 11:43 GMT

 राजसमंद राव दिलीप सिंह परिहार जिले के आमेट बार एसोसिएशन संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में न्यायालय परिसर में वकीलो ने आज कार्य बहिष्कार प्रदर्शन किया।

संघर्ष समिति के प्रवक्ता अधिवक्ता प्रदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि आमेट में विगत लंबे समय से क्षेत्र के लिए ऐसीजेएम् न्यायालय को लेकर मांग बार द्वारा उठाई जाती रही है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अब तक इस मामले में अब तक कोई घोषणा नहीं की है, वर्तमान में आमेट न्यायालय में दो हजार से भी अधिक प्रकरण लंबित है तथा सभी प्रकार की परिस्थितिया एवम् मानक पूर्ण जिनमे, उपखंड स्तर एवम् 2 तहसील क्षेत्र विस्तार होने के बाद भी अब तक आमेट क्षेत्र को एसीजेएम न्यायालय नहीं मिला है, आमेट एवम् सरदारगढ़ तहसील क्षेत्र के निवासियो को सस्ता एवम् सुलभ न्याय प्राप्त करने का जरिया है, इसी मांग को लेकर स्थानीय बार ने गत दिवस को हुई बैठक में संघर्ष समिति का गठन कर राज्य सरकार से मांगे मनवाने का आह्वान किया है, जिसके चलते आज अधिवक्ताओ ने संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में स्थानीय न्यायालय परिसर में न्यायिक कार्यो में भाग नहीं लेते हुए, नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग पूरी करने की अपील की, साथ ही सभी अधिवक्ताओ ने पेन डाउन रखकर समर्थन किया, इसी को लेकर बुधवार को सभी अधिवक्ता न्यायालय में धरने पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद लश्कार,वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश देवपुरा,किशनलाल शर्मा,शराफत हुसैन फौजदार, डालचंद जाट, भानु कुमार सोनी, धर्मेश शर्मा, प्रदीप सिंह राठौड़, संदीप वैष्णव मोहम्मद नूर शेख, मनोहर लाल खटीक सत्यनारायण व्यास,विनोद मेवाड़ा, विकास शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा करण सिंह भाटी गोपाल व्यास आदि अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

Similar News