विराट धर्मसभा एवं शोभायात्रा के निमित पहला निमंत्रण मंशापूर्ण गणपति के चरणों में अर्पित

By :  prem kumar
Update: 2025-03-18 13:31 GMT

 राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)हिन्दू नववर्ष समारोह समिति राजसमंद द्वारा 30 मार्च रविवार को बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली में प्रातः 11 बजे विराट धर्मसभा एवं भव्य शोभायात्रा के कार्यक्रम का आयोजन लेकर समिति सदस्यों द्वारा राजसमन्द के सभी आराध्य देवी देवताओ को निमंत्रण प्रदान किये गए। समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख ने बताया कि इस अवसर पर सभी सदस्यों ने मंशापूर्ण गणेश मंदिर गणेश चौक, बड़ा चारभुजानाथ मंदिर सदर बाजार, कालाजी गोराजी मंदिर कलालवाटी, आवरीमाता मंदिर किशोर नगर, चौमुखा महादेव मंदिर जलचक्की कांकरोली, इमली वाले बालाजी, बावड़ी वाले बालाजी, सूंदर बालाजी, भेरूजी बावजी जावद, राठासेनमाता कांकरोली, अन्नपूर्णामाता राजनगर, द्वारकाधीश मंदिर जाकर सभी से इस कार्यक्रम को सफल बनाने व सभी सनातनियो के एकजुट होने की प्रार्थना की समिति द्वारा वृहद स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी शुरू की जा चुकी है। इसी क्रम में समस्त सामाजिक संगठनों व जाती बिरादरियों के साथ ट्रस्ट व मंडलो को भी निमंत्रण दिया जाएगा। शोभायात्रा में 21000 मंगल कलश, पूज्य सन्तों व महंतो का सानिध्य, देवी देवताओं व महापुरुषों की झाँकिया, हाथी, ऊँट, घोड़े से सुसज्जित डीजे दल के साथ शोभायात्रा, तीन किलोमीटर लंबी ऑयल पेंट रंगोली, मातृशक्ति का डांडिया रास, युवाशक्ति, सज्जनशक्ति के साथ सम्पूर्ण हिन्दू समाज शोभायात्रा में शामिल होगा।

Similar News