बैंक ने भेट किया डोर टु डोर कचरा संग्रहण वाहन

By :  prem kumar
Update: 2025-03-22 14:51 GMT
बैंक ने भेट किया डोर टु डोर कचरा संग्रहण वाहन
  • whatsapp icon

 नाथद्वारा(दर्पण पालीवाल) । नगर पालिका नाथद्वारा में गुरुवार को आईडीबीआई बैंक ने नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक चार पहिया वाहन भेंट किया। पालिका आयुक्त सोरभ कुमार जिंदल ने बताया की नगर पालिका नाथद्वारा को आज दिनांक 20 मार्च 2025 को आईडीबीआई बैंक ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत 7.50 लाख रूपय का डोर टु डोर कचरा संग्रहण वाहन भेट किया गया जिसका लोकार्पण पालिका परिसर में किया गया। वाहन सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए उपयोगी रहेगा साथ ही वार्डों में घर घर कचरा संग्रहण किया जा सकेगा एवं पालिका क्षेत्र के बाहरी क्षेत्र में भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जाएगा बाद में कचरा निर्धारित डंपिंग यार्ड में एकत्रित किया जाएगा। इससे हर जगह गंदगी नहीं फैलेगी और शहर भी स्वच्छ एवं आमजन भी स्वस्थ रह सकेंगे। उक्त वाहन के लिए पालिका आयुक्त द्वारा उक्त वाहन के लिए आई.डी.बी.आई बैंक के शाखा प्रबन्धक को धन्यवाद ज्ञपित किया गया। आयुक्त ने बताया की आई.डी.बी.आई बैंक की इस सीएसआर की पहल से स्वच्छ भारत अभियान में यह योगदान देकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनकी भागीदारी ने हमारी पहल में एक अमूल्य आयाम जोड़ा, जो हमारे समुदायों के लिए स्वच्छ, उज्जवल भविष्य के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आयुक्त ने बताया की आईडीबीआई बैंक का इसी तरह का सामाजिक संयोग आगे भी रहेगा।

इस दौरान आई.डी.बी.आई ब्रांच मैनेजर शीतल प्रकाश एजिएम कमल भारद्वाज मैनेजर हीरा लाल भाटिया, बी.डी.इ किर्ति कुमार चौधरी, पूर्व प्रतिपक्ष नेता प्रदीप काबरा, नगर अध्यक्ष प्रवीण जोशी, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल उपाध्याय, कमलेश अजमेरा, निशांत, संजय व पालिका कर्मचारी मौजूद थे।

Similar News