
नाथद्वारा। स्थानीय विद्यालय स्वतंत्रता सेनानी स्व श्री नरेन्द्रपाल सिंह चौधरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा की 12 वीं विज्ञान की छात्रा परी सोनी का गीता काॅन्टेस्ट (प्रथम परीक्षा स्तर) मे जिला-राजसमन्द से चयन हुआ। परी सोनी ने 200 मे से 175 अंक प्राप्त कर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिले से चयनित छात्रा 4 मई को द्वितीय परीक्षा स्तर मे ऑनलाइन भाग लेगी। चयनित छात्राओ को गुप्त वृन्दावन धाम जयपुर मे 15 मई को सम्मानित किया जाएगा।
छात्रा की इस उपलिब्ध पर प्रधानाचार्य गायत्री सनाढ्य एवम समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।