जल जीवन मिशन परियोजना का सांसद ने निरीक्षण किया

By :  prem kumar
Update: 2025-04-17 14:35 GMT
जल जीवन मिशन परियोजना का सांसद ने निरीक्षण किया
  • whatsapp icon

 राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने नाथद्वारा में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे एक महत्वपूर्ण परियोजना में आरही रुकावट स्थल का दौरा किया। लगभग 100 करोड़ रुपये की इस परियोजना के अंतर्गत नंदसमंद से नाथद्वारा शहर तक जल आपूर्ति की योजना है, जिसका कार्य 60% से अधिक पूर्ण हो चुका है।

हालांकि, यह परियोजना वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अनुमति न मिलने के कारण बाधित हो रही है। हाईवे गाइडलाइंस के चलते राजमार्ग क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि यह राजमार्ग शहर के अंदर से होकर निकाला गया है, जिसे बाईपास किया जा सकता था।

यदि इस परियोजना को हरी झंडी मिलती है, तो नाथद्वारा शहर की 10,000 से अधिक परिवारों को स्वच्छ और नियमित जल आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इस विषय को लेकर सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ पूर्व में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री   नितिन गडकरी से नाथद्वारा विधायक   विश्वराज सिंह मेवाड़ के साथ मिलकर मुलाकात कर चुकी हैं। अब उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया और आश्वासन दिया कि इस परियोजना को जल्द ही सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, ताकि नाथद्वारा के नागरिकों को इस आवश्यक परियोजना का लाभ मिल सके।

Similar News