राजसमंद कारागृह में बहनों ने रोते हुए बांधी राखी, भाइयों ने अपराध और नशा छोड़ने का लिया संकल्प
राजसमंद राहुल आचार्य। जिला कारागृह में रक्षाबंधन का पर्व इस बार भावुक पलों का गवाह बना। कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच निरीक्षक हेमंत सालवी के निरीक्षण में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बहनों को अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का अवसर मिला।
कार्यक्रम के दौरान जब बहनें अपने कैदी भाइयों से मिलीं, तो कई की आंखें भर आईं। राखी बांधते समय बहनों और भाइयों, दोनों की आंखों से आंसू बह निकले। इस भावुक माहौल में भाइयों ने बहनों के सामने यह संकल्प लिया कि वे अब आगे से न तो अपराध के रास्ते पर चलेंगे और न ही नशे के चंगुल में फंसेंगे।
निरीक्षक हेमंत सालवी ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनों और भाइयों के मिलने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गईं। इस अवसर पर भाइयों की ओर से बहनों को फल वितरित किए गए, वहीं बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

